Wednesday, April 9, 2014

वृध्दाश्रम


रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने वाले लड़के
की नजरें अचानक एक बुजुर्ग दंपति पर
पड़ी।
उसने देखा कि वो बुजुर्ग
पति अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर
उसे सहारा देते हुए चल रहा था ।
.
थोड़ी दूर जाकर वो दंपति एक
खाली जगह देखकर बैठ गए ।
कपड़ो के पहनावे से वो गरीब ही लग
रहे थे ।
.
तभी ट्रेन के आने के संकेत हुए और
वो चाय वाला अपने काम में लग
गया।शाम में जब वो चाय
वाला वापिस स्टेशन पर
आया तो देखाकि वो बुजुर्ग
दंपति अभी भी उसी जगह बैठे हुए है ।
.
वो उन्हें देखकर कुछ सोच में पड़ गया ।
देर रात तक जब चाय वाले ने उन बुजुर्ग
दंपति को उसी जगह पर
देखा तो वो उनके पास गया और
उनसे पूछने लगा:
बाबा आप सुबह से यहाँ क्या कर रहे
है ? आपको जाना कहाँ है ?
.
बुजुर्ग पति ने अपना जेब से कागज
का एक टुकड़ा निकालकर चाय वाले
को दिया और कहा:
बेटा हम दोनों में से
किसी को पढ़ना नहीं आता,इस
कागज में मेरे बड़े बेटे
का पता लिखा हुआ है ।मेरे छोटे बेटे
ने कहा था कि अगर भैया आपको लेने
ना आ पाये तो किसी को भी ये
पता बता देना, आपको सही जगह
पहुँचा देगा ।
.
चाय वाले ने उत्सुकतावश जब
वो कागज खोला तो उसके होश उड़
गये । उसकी आँखों से एकाएक आंसूओं
की धारा बहने लगी ।
.
उस कागज में लिखा था कि
.
कृपया इन दोनों को आपके शहर के
किसी वृध्दाश्रम में
भर्ती करा दीजिए, बहुत बहुत
मेहरबानी होगी...

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रेरणादायक अनमोल वचन

जब आप कुछ गँवा बैठते है ,तो उससे प्राप्त शिक्षा को ना गवाएं बल्कि उसके द्वारा प्राप्त शिक्षा का भविष्य में इस्तेमाल करें | – दलाई लामा ज...