Saturday, February 10, 2018

महत्वपूर्ण योजनाएं ( समय सारणी)

प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा घोषित योजनाएं ( समय सारणी)

1. प्रधानमंत्री जनधन योजना
Ans 28 अगस्त 2014
2. डिजिटल इंडिया
Ans 21 अगस्त 2014
3. मेक इन इण्डिया
Ans 25 सितम्बर 2014
4. स्वच्छ भारत मिशन
Ans 2 अक्टूबर 2014
5. सांसद आदर्श ग्राम योजना
Ans 11 अक्टूबर 2014
6. श्रमेव जयते -
Ans 16 अक्टूबर 2014
7. जीवन प्रमाण (पेंशन भोगियों के लिए)
Ans 10 नवम्बर 2014
8. मिशन इंद्र धनुष (टीकाकरण)
Ans 25 दिसम्बर 2014
9. नीति (NITI) आयोग -
Ans 1 जनवरी 2015
10. पहल (प्रत्यक्ष हस्तांतरण)
Ans 1 जनवरी 2015
11. हृदय(समृध्द सांस्कृतिक विरासत संरक्षण व कायाकल्प)
Ans 21जनवरी 2015
12. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ
Ans 22 जनवरी 2015
13. सुकन्या समृद्धि योजना
Ans22 जनवरी 2015
14. मृदा स्वास्थय कार्ड
Ans 19 फरवरी 2015
15. प्रधानमंत्री कौशल विकास
Ans 20 फरवरी 2015
16. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति
Ans 9 मई 2015
17. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा
Ans 9 मई 2015
18. अटल पेंशन योजना -
Ans 9 मई 2015
19. उस्ताद(usttad)(अल्पसंख्यक कारीगर)
Ans 14 मई 2015
20. कायाकल्प (जन स्वास्थ)
Ans 15 मई 2015
21. डीडी किसान चैनल -
Ans26 मई 2015
22. स्मार्ट सिटी मिशन , सबके लिए आवास योजना
Ans25 जून 2015
23. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
Ans 25 जुलाई 2015

महत्वपूर्ण योजनाएं (भाग :2)

महत्वपूर्ण योजनाएं (भाग :2)
☛ योजना. :- हृदय योजना
☛ प्रारंभ तिथि :- 21 जनवरी 2015
☛ उद्देश्य :- भारत के प्राचीन 12 नगरों के सर्वाेन्मुखी विकास एवं ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण के लिए

☛ योजना :- बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं
☛ प्रारंभ तिथि :- 22 जनवरी 2015
☛ उद्देश्य :- लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की संख्या कम होने के कारण बढ़ते लिंगानुपात को कम करने पानीपत (हरियाणा) के लिए

☛ योजना :- सुकन्या समृद्धि योजना
☛ प्रारंभ तिथि :- 22 जनवरी 2015
☛ उद्देश्य :- माता-पिता, लड़की के नाम से 10 वर्ष से कम आयु में बैंक खाता खोल सकेंगे।

☛ योजना :- मिशन इन्द्रधनुष
☛ प्रारंभ तिथि :- दिसम्बर 2014
☛ उद्देश्य :- सात टीका निवारणीय बीमारियों डिफ्थीरिया, काली खाॅसी, टिटनेस, पोलियो, टी. बी. खसरा और हेपेटाइटिस ‘बी’ का 2020 तक ऐसे सभी बच्चों का टीकाकरण करना है, जिन्हें आंशिक रूप से टीका लगा है या इससे वंचित है।

☛ योजना :- मृद्रा स्वास्थ्य कार्ड योजना
☛ प्रारंभ तिथि :- 19 फरवरी 2015 (सूरतगढ़, श्रीगंगानगर)
☛ उद्देश्य :- पोषक तत्वों और उर्वरकों के उचित उपयोग से उत्पादकता में सुधार लाकर किसानों की मदद करना।

☛ योजना :- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
☛ प्रारंभ तिथि :- 2015
☛ उद्देश्य :- युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें कुशल श्रमिक बनाया जा सकेगा।

☛ योजना :- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
☛ प्रारंभ तिथि :- 8 अप्रैल 2015 (नई दिल्ली)
☛ उद्देश्य :- असंगठित क्षेत्र के छोटे कारोबारियों के लिए वित्त एवं पुनिर्वित्त की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु।

☛ योजना :- अटल पेंशन योजना
☛ प्रारंभ तिथि :- 9 मई 2015
☛ उद्देश्य :- पेंशन के प्रावधान वाली योजना (18-40 वर्ष आयु वर्ग के लिए)

☛ योजना :- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना
☛ प्रारंभ तिथि :- 9 मई 2015
☛ उद्देश्य :- जीवन बीमा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए (2 लाख रू का बीमा, 18-50 वर्ष आयु वर्ग) के लिए

☛ योजना :- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
☛ प्रारंभ तिथि :- 9 मई 2015
☛ उद्देश्य :- दुर्घटना की स्थिति में मृत्यु या अपंगता के मामलों में क्षतिपूर्ति हेतु बीमा योजना (मृत्यु या स्थायी अपंगता 2 लाख रू, आंशिक अपंगता 1 लाख रू, 18-70 वर्ष की आयु वर्ग)

☛ योजना :- उस्ताद योजना
☛ प्रारंभ तिथि :- 14 मई 2015 (वाराणसी से)
☛ उद्देश्य :- कौशल उन्नयन एवं प्रशिक्षण द्वारा पारस्परिक कला एवं हस्तशिल्प का विकास करना है।

☛ योजना :- अमृत (AMRUT- Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation) योजना
☛ प्रारंभ तिथि :- 25 जून 2015
☛ उद्देश्य :- एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले 500 से अधिक शहरों में पेयजल, सीवेज, स्थानीय यातायात सहित आधारिक संरचना का विकास करना।

☛ योजना :- स्मार्ट सिटी मिशन
☛ प्रारंभ तिथि :- 25 जून 2015
☛ उद्देश्य :- देश भर में 100 स्मार्ट शहरों का विकास किया जाना है जहां 24 घंटे बिजली, पानी की सुविधा के साथ पूरे शहर में वाई-फाई कनेक्शन होगा।

☛ योजना :- हाउसिंग फाॅर आॅल (अर्बन सबके लिए शहरी घर)
☛ प्रारंभ तिथि :- 25 जून 2015
☛ उद्देश्य :- शहरी क्षेत्रों में सभी पात्र जनों के लिए आवास की सुविधा उपलब्ध कराना।

☛ योजना :- डिजिटल इंडिया
☛ प्रारंभ तिथि :- 1 जुलाई 2015
☛ उद्देश्य :- विभिन्न सरकारी विभागों को देश की जनता से जोड़ना तथा यह सुनिश्चित करना है कि मिशन बिना कागज के उपयोग के सरकारी सेवाएं मांग पर ही इलेक्टाॅनिक रूप में आम जनता तक पहुंच सकें।

☛ योजना :- राष्ट्रीय आविष्कार अभियान
☛ प्रारंभ तिथि :- 9 जुलाई 2015
☛ उद्देश्य :- स्कूली बच्चों में विज्ञान एवं गणित के प्रति उत्सुकता, रूचि एवं सृजनता विकसित करने तथा इस दिशा में उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए।

☛ योजना :- स्किल इंडिया मिशन
☛ प्रारंभ तिथि :- 15 जुलाई 2015
☛ उद्देश्य :- युवा मानव शक्ति को वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए कौशल एवं योग्यता उपलब्ध कराने के लिए

☛ योजना :- दीनदयाल उपाध्याय
☛ प्रारंभ तिथि :- 25 जुलाई 2015
☛ उद्देश्य :- सभी गांवों का विद्युतीकरण, उपभोक्ताओं और किसानों को पर्याप्त बिजली, उपपारेषण और ग्राम ज्योति योजना वितरण नेटवर्क में सुधार करना।

☛ योजना :- नई मंजिल
☛ प्रारंभ तिथि :- 8 अगस्त 2015
☛ उद्देश्य :- देश में अल्पसंख्यक समुदाओं की प्रगति और सशक्तिकरण के सम्बन्ध में समग्र दृष्टिकोण एवं अल्पसंख्यकों के कल्याण में सुधार लाने के लिए।

☛ योजना :- सहज योजना
☛ प्रारंभ तिथि :- 30 अगस्त, 2015
☛ उद्देश्य :- उपभोक्ता आॅनलाइन नए एलपीजी कनेक्शन के लिए पंजीकरण कराने के साथ ही उसका भुगतान करने में सक्षम होंगे (आॅन लाइन सुविधा) श्यामा प्रसाद मुखर्जी 16 अगस्त 2015 गांव को स्मार्ट गांव में बदलना, स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार, महानगरों की ओर ग्रामीण मिशन पलायन रोकना और ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास को गति देना।

☛ योजना :- प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना
☛ प्रारंभ तिथि :- 17 सितम्बर 2015
☛ उद्देश्य :- खनन से प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न विकास तथा कल्याणकारी परियोजनओं/कार्यक्रमों को लागू करना।

☛ योजना :- स्वालम्बन स्वास्थ्य बीमा योजना
☛ प्रारंभ तिथि :- 21 सितम्बर 2015
☛ उद्देश्य :- दिव्यांग व्यक्तियों को सस्ती स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदान करना।

मोदी सरकार: प्रमुख योजनाएं


मोदी सरकार: प्रमुख योजनाएं

1) डिजिटल इंडिया – प्रधानमंत्री की सबसे महत्‍वाकांक्षी योजनाओं में से एक ‘डिजिटल इंडिया’ की शुरुआत 21 अगस्त 2014 को हुई.

2) प्रधानमंत्री जन धन योजना — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की. इसकी घोषणा उन्होंने 15 अगस्त 2014 को अपने पहले स्वतंत्रता दिवस भाषण में की थी. RuPay डेबिट कार्ड की शुरुआत.

3) स्वच्छ भारत अभियान- प्रधानमंत्री ने 24 सितंबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान को मंजूरी दी जो, पिछली सरकार द्वारा शुरू किए गए निर्मल भारत कार्यक्रम का संशोधित रूप है. स्वच्छ भारत अभियान को औपचारिक रुप से महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर 2014 को शुरू किया गया.इसके तहत 2019 तक यानी महात्मा गांधी की 150वीं जयंती तक भारत को स्वच्छ बनाने का लक्ष्‍य किया गया है.

4) मेक इन इंडिया – मूल रूप से यह एक नारा है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है. इसके तहत भारत में वैश्विक निवेश और विनिर्माण को आकर्षित करने की योजना बनाई गई, जिसे 25 सितंबर 2014 को लॉन्‍च किया गया.

5) प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना– इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री ने 1 मई 2016 को यूपी के बलिया से की.उज्ज्वला योजना के तहत 3 करोड़ BPL परिवार की महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्‍शन दिया. प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि आने वाले में तीन वर्षों में 5 करोड़ गरीब परिवारों को जहां लकड़ी का चूल्हा जलता है, मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाएगा.

6) सांसद आदर्श ग्राम योजना– प्रधानमंत्री मोदी ने 11 अक्टूबर 2014 को सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत की.इस योजना के मुताबिक, हर सांसद को साल 2019 तक तीन गांवों को विकसित करना होगा.

7) अटल पेंशन योजना- प्रधानमंत्री जन धन योजना की सफलता से उत्‍साहित देश की युवा पीढ़ी को ध्‍यान में रखकर तैयार की गई मोदी सरकार की यह एक और अहम योजना है.

8) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ- प्रधानमंत्री ने 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से इस योजना की शुरुआत की.100 करोड़ रुपये की शुरुआती राशि‍ के साथ यह योजना देशभर के 100 जिलों में शुरू की गई.

9) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना- गरीबी के खिलाफ लड़ाई और बेहतर रोजगार अवसर के लिए देश के लोगों खासकर युवाओं को कुशल बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई.15 जुलाई 2015 को इसकी शुरुआत करते हुए पीएम ने कहा, ‘अगर देश के लोगों की क्षमता को समुचित और बदलते समय की आवश्यकता के अनुसार कौशल का प्रशिक्षण दे कर निखारा जाता है तो भारत के पास दुनिया को 4 से 5 करोड़ कार्यबल उपलब्ध करवाने की क्षमता होगी.

10) स्टैंड अप इंडिया स्कीम– इसकी शुरुआत 5 अप्रैल 2016 को नोएडा के सेक्टर-62 में की गई. इस योजना के लिए प्रधानमंत्री ने एक वेब पोर्टल की शुरुआत की. 10 लाख रुपये से 100 लाख रुपये तक की सीमा में ऋणों के लिए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति और महिलाओं के बीच उद्यमशीलता को प्रोत्साहन दिया जाएगा.

11) सुकन्‍या समृद्धि योजना- इस योजना की शुरुआत पीएम मोदी ने 22 जनवरी 2015 को की. ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना का ही विस्‍तार है, जिसका मकसद देश में बेटियों के लिए सकारात्‍मक माहौल तैयार करना है.

12) मुद्रा बैंक योजना- प्रधानमंत्री ने इस योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को की.इसके तहत मुद्रा बैंक छोटे एंटरप्रेन्‍योर्स को 10 लाख रुपये तक का क्रेडिट देतीहै और माइक्रो फाइनेंस इंस्‍ट‍िट्यूसंश के लिए रेगुलेटरी बॉडी की तरह काम करती है.

13) प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना- यह सरकार के सहयोग से चलने वाली जीवन बीमा योजना है.इसमें 18 साल से 50 साल तक के भारतीय नागरिक को 2 लाख रुपये का बीमा कवर सिर्फ 330 रुपये के सलाना प्रीमियम पर उपलब्‍ध है.इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने 9 मई 2015 को की थी.

14) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना- इसकी शुरुआत भी 9 मई 2015 को ही की गई थी. इसमें 18 से 70 साल की उम्र के नागरिक की दुर्घटनावश मृत्‍यु या पूर्ण विकलांगता की स्‍थि‍ति में 2 लाख का कवर दिया जाता है.

15) किसान विकास पत्र- यह एक सर्टिफिकेट योजना है, जो पहली बार 1988 में लॉन्‍च की गई थी. नई सरकार ने से 2014 में री-लॉन्‍च

16) कृषि‍ बीमा योजना- इसके तहत किसान अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं. यदि मौमस के प्रकोप से या किसी अन्‍य कारण से फसल को नुकसान पहुंचता है तो यह योजना किसानों की मदद करती है.

17) प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना- मोदी सरकार खुद को किसानों की सरकार बताती रही है. इसी क्रम में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यह सिंचाई योजना लॉन्‍च की. इसके तहत देश की सभी कृषि‍ योग्‍य भूमि को सिंचित करने का लक्ष्‍य है.

18) स्‍वायल हेल्‍थ कार्ड स्‍कीम– सरकार इसके तहत किसानों को उनकी कृषि‍ भूमि की उर्वरकता के आधार पर स्‍वायल हेल्‍थ कार्ड जारी करती है.

19) HRIDAY (नेशनल हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑग्‍मेंटेशन योजना)- शहरी विकास मंत्रालय ने 21 जनवरी 2015 को इस योजना की शुरुआत की. इसका मुख्‍य उद्देश्‍य हेरिटेड सिटीज के विकास पर है.

20) इंद्रधनुष- इस योजना का उद्देश्‍य बच्‍चों में रोग-प्रतिरक्षण की प्रक्रिया को तेज गति देना है.इसमें 2020 तक बच्‍चों को सात बीमारियों- डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस, पोलियो, टीबी, खसरा और हेपेटाइटिस बी से लड़ने के लिए वैक्‍सनेशन की व्‍यवस्‍था की गई है. इसे 25 दिसंबर 2014 को केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेपी नड्डा ने लॉन्‍च किया.

21) दीन दयाल उपाध्‍याय ग्राम ज्‍योति योजना- भारत के गांवों को अबाध बिजली आपूर्ति लक्ष्‍य करते हुए इस योजना की शुरुआत की गई है. सरकार गांवों तक 24×7 बिजली पहुंचाने के लिए इस योजना के तहत 75 हजार 600 करो

22) दीन दयाल उपाध्‍याय ग्रामीण कौशल्‍या योजना- यह योजना ग्रामीण जगत के युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए लक्षि‍त है.25 सितंबर 2014 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और वेंकैया नायडू ने इसकी शुरुआत की. इसके तहत 18 साल से 35 साल के ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे.

23) महात्‍मा गांधी प्रवासी सुरक्षा योजना- यह योजना विदेश मंत्रालय के अधीन है. इसके तहत विदेशों में रह रहे भारतीय मजदूरों के लिए पेंशन और जीवन बीमा की व्‍यवस्‍था है.यह एक वॉलेंटियरी स्‍कीम है.

24) उड़ान प्रोजेक्‍ट– जम्मू एवं कश्मीर में ‘उड़ान’ योजना की शुरुआत विशेष उद्योग पहल के तहत 40,000 युवाओं को पांच साल में प्रमुख उच्च विकास क्षेत्रों में कौशल प्रदान करने और उनमें रोजगार क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है.

समस्या का समाधान

मारवाड़ी की अद्भुत सोच - एक पठनीय कथा ........

गुजरात  में एक बड़ी फैक्ट्री का निर्माण हो रहा था और उस को बनाने के दौरान एक बड़ी समस्या थी.

वो समस्या ये थी कि
*एक भारी भरकम मशीन को प्लांट में बने एक गहरे गढ्ढे के तल में बैठाना था लेकिन मशीन का भारी वजन एक चुनौती बन कर उभरा*.

*मशीन साईट पर आ तो गयी पर उसे 30 फीट गहरे गढ्ढे में कैसे उतारा जाये ये एक बड़ी समस्या थी* !!

*अगर ठीक से नहीं बैठाया गया तो फाउंडेशन और मशीन दोनों को बहुत नुकसान उठाना पड़ता*.

आपको बता दे कि ये वो समय था जब
*बहुत भारी वजन उठाने वाली क्रेनें हर जगह उपलब्ध नहीं थीं*.

जो थीं वो अगर उठा भी लेतीं तो
*गहरे गढ्ढे में उतारना उनके बस की बात नहीं थी*.

आखिरकार  हार मानकर इस समस्या का समाधान ढूढ़ने के लिए प्लांट बनाने वाली कम्पनी ने टेंडर निकाला और इस टेंडर का नतीज़ा ये हुआ कि बहुत से लोगो ने इस मशीन को गड्ढे में फिट करने के लिए अपने ऑफर भेजे ।

*उन्होंने सोचा कि कहीं से बड़ी क्रेन मंगवा कर मशीन फिट करवा देंगे*.

इस हिसाब से
*उन्होंने 10 से 15 लाख रुपये काम पूरा करने के मांगे*.

लेकिन उन लोगो के बीच एक
*मारवाड़ी* था

जिसने कंपनी से पूछा कि

*अगर मशीन पानी से भीग जाये तो कोई समस्या होगी क्या* ?

इस पर कंपनी ने जबाव दिया कि
*मशीन को पानी में भीग जाने पर कोई फर्क नहीं पड़ता*.

उसके बाद उसने भी टेंडर भर दिया ।

जब सारे ऑफर्स देखे गये तो

*उस मारवाड़ी ने काम करने के सिर्फ 5 लाख मांगे थे*,

जाहिर है मशीन बैठाने का काम उसे मिल गया.
लेकिन
*अजीब बात ये थी कि उस मारवाड़ी ने ये बताने से मना कर दिया कि वो ये काम कैसे करेगा,
बस इतना बोला कि ये काम करने का हुनर और सही टीम उसके पास है*.

उसने कहा – *कम्पनी बस उसे तारीख और समय बताये कि किस दिन ये काम करना है*.

आखिर वो दिन आ ही गया.
हर कोई उत्सुक था ये जानने के लिए कि
*ये मारवाड़ी काम कैसे करेगा* ?

उसने तो
*साईट पर कोई तैयारी भी नहीं की थी*.

तय समय पर कई ट्रक उस साईट पर पहुँचने लगे. *उन सभी ट्रकों पर बर्फ लदी थी,
जो उन्होंने गढ्ढे में भरना शुरू कर दिया*.

जब बर्फ से पूरा गढ्ढा भर गया तो उन्होंने
*मशीन को खिसकाकर बर्फ की सिल्लियों के ऊपर लगा दिया*.

इसके बाद एक पोर्टेबल वाटर पंप चालू किया गया और गढ्ढे में पाइप डाल दिया जिससे कि पानी बाहर निकाला जा सके.

*बर्फ पिघलती गयी,
पानी बाहर निकाला जाता रहा,
मशीन नीचे जाने लगी*.

4-5 घंटे में ही काम पूरा हो गया और
*कुल खर्चा 1 लाख रुपये से भी कम आया*.

*मशीन एकदम अच्छे से फिट हो गयी*
और उस *मारवाड़ी* ने
4 लाख रुपये से अधिक मुनाफा भी कमा लिया*.

वास्तव में बिज़नेस बड़ा ही रोचक विषय है.

*ये एक कला है, जो व्यक्ति की सूझबूझ, चतुराई और व्यवहारिक समझ पर निर्भर करता है*.

*मुश्किल से मुश्किल समस्याओं का भी सरल समाधान खोजना ही एक अच्छे बिजनेसमैन की पहचान है* ,'
और ये मारवाड़ी  ने साबित कर दिया कि मारवाड़ी  की सोच सबसे अलग और आगे रहती है ।
🙏🙏

Featured Post

प्रेरणादायक अनमोल वचन

जब आप कुछ गँवा बैठते है ,तो उससे प्राप्त शिक्षा को ना गवाएं बल्कि उसके द्वारा प्राप्त शिक्षा का भविष्य में इस्तेमाल करें | – दलाई लामा ज...