Sunday, January 21, 2018

महत्वपूर्ण प्रश्न भाग :2

भारत का कॅापर प्लांट कहाँ स्थित है ?
मलजखण्ड

भारत में 80% कोयला किन खदानों से प्राप्त होता है ?
झरिया और रानीगंज की खदानों से

फिलीपीन्स का कौन-सा ज्वालामुखी लगभग छः शताब्दियों तक सुप्त रहने के बाद फट पड़ा था ?
माउण्ट पिनेटूबो

भारत का सबसे बड़ा जनजातिय समूह कौन-सा है ?
गोंड

पाकिस्तान का रचना दोआब किन दो नदियों के बीच स्थित है ?
चिनाब एवं रावी नदी के बीच

उत्तरी रोडेशिया तथा दक्षिणी रोडेशिया के नये नाम हैं क्रमश:-
जामि्बया व जिम्बाब्वे

' इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान ' भारत के किस राज्य में है ?
छत्तीसगढ़ में

1931 में स्थापित भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान ' हैली नेशनल पार्क ' था, जो अब कहलाता है -
कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान

उत्तर-पूर्वी सीमांत रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?
मालेगांव ( गुवाहाटी )

' फ्यूजीयामा ' किस प्रकार का पर्वत है  ?
ज्वालामुखी पर्वत

पृथ्वी की सारी ऊपरी सतह क्या कहलाती है ?
लिथोसि्फयर

राजस्थान का एकमात्र पर्वतीय पर्यटन-स्थल कौन -सा है ?
माउण्ट आबू

प्रायद्वीप भारत में अमरकंटक क्षेत्र किन नदियों का उद्गम क्षेत्र है ?
सोन, महानदी, तथा नर्मदा का

भारत के किस क्षेत्र में चाय और काॅफी दोनों साथ-साथ उगाए जाते हैं ?
दक्षिण भारत में

' नैवेली ताप विद्युत घर ' किस राज्य में स्थित है ?
तमिलनाडु में

कौन-सी प्राकृतिक प्रदेश ' संसार की रोटी की टोकरी ' कहा जाता है ?
स्टेपी प्रदेश

किस मिट्टी का रंग लौह आॅक्साइड कि उपस्थिति का परिणाम है ?
लैटराइट मिट्टी का

रांची नगर किस पठार पर स्थित है ?
छोटानागपुर पठार पर

भारत की सबसे प्राचीन तेलशोधनशाला कहाँ स्थित है ?
डिगबोई

आगरा-मुंबई को जोड़ने वाला राजमार्ग है
NH - 3

भारत में स्थित दो ज्वालामुखी द्वीप कौन-सा है ?
नारकोंडम तथा बैरन द्वीप

' तुंगभद्रा परियोजना ' में किन राज्यों की भागीदारी है ?
आंध्र प्रदेश तथा कर्नाटक की

' कुडनकुलम ' किसके लिये प्रसिद्ध है ?
प्रस्तावित परमाणु ऊर्जा गृह के लिए

भारत का पहला सार्वजनिक क्षेत्र का उर्वरक कारखाना कहाँ स्थापित किया गया था?
सिदरी में

' स्टॅाकहोम ' किस देश में है ?
स्वीडन में

अभ्रक के अग्रणी उत्पादक दो देश हैं
भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका

कांगो रिपब्लिकन किस खनिज उत्पादन देशी में से एक देश है ?
हीरा के उत्पादन में

' विष्णुगढ़ पीपल कोठी जल विद्युत परियोजना ' किस नदी पर विकसित की गई है ?
अलकनंदा नदी पर

38वीं अक्षांश रेखा किन दो देशों के बीच सीमा रेखा मानी जाती है ?
उत्तरी और दक्षिणी कोरिया के बीच

भारत के किस स्थान से दो महत्वपूर्ण नदियाँ निकलती हैं जिनमें एक अरब सागर की तरफ तथा दूसरी बंगाल की खाड़ी की तरफ बहती है ?
अमरकंटक से

आस्ट्रेलिया के किस भाग में सवाना जलवायु पाई जाती है ?
क्वींसलैंड में

एक महान् धार्मिक उत्सव ' महामस्तकाभिषेक ' किसके लिए किया जाता है
बाहुबली के लिए

विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के लिए चर्चित ' दावोस ' किस देश में है ?
स्विट्जरलैंड में

' वर्जीनिया ' प्रपात किस देश में है ?
कनाडा

' जमैका द्वीप ' किस सागर में स्थित है ?
कैरिबियन सागर में

' अबूजा ' किस देश की नई राजधानी है ?
नाइजीरिया की

' सैण्डविच द्वीप ' किसका पुराना नाम है ?
हवाई द्वीप का

समुद्र में सबसे अधिक गहराई का बिंदु है -
चैलेन्जर द्वीप

' आदम ब्रिज ' की स्थिति के पास कौन-सा जलडमरूमध्य स्थित है ?
पाक स्ट्रेट

विश्व के किस महाद्वीप में कोई रेगिस्तान नहीं है ?
यूरोप में

हेमावती, अकरावती तथा सिमाशा किस नदी की सहायक नदियाँ हैं ?
कावेरी नदी

बंगाल की खाड़ी में गिरते समय ब्रह्मपुत्र नदी का नाम क्या हो जाता है ?
जमुना

' केप केनेवरल ' जहाँ से स्पेश शटल प्रक्षेपित किए जाते हैं, किसके तट पर स्थित है ?
फ्लोरिडा के तट पर

दीर्घ ज्वार कब होता है ?
जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा तीनों एक सीध में आ जाते हैं

' भारत का स्विट्जरलैंड ' किस राज्य को कहा जाता है ?
कश्मीर को

एशिया महाद्वीप की सबसे लम्बी नदी कौन-सा है ?
याँगत्जी ( चीन )

विश्व का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है ?
न्यूगिनी द्वीप

मालदीव की आधिकारिक भाषा क्या है ?
दिवेही

' पोंग बाँध ' किस नदी पर बनाया गया है ?
व्यास नदी पर

विषुवत् रेखा से ध्रुवों की ओर जाने पर ग्रीष्मकाल में। दिन की अवधि में बना परिवर्तन होता है ?
वृद्धि होती है

पृथ्वी और सूर्य के बीच कौन-से ग्रह स्थित हैं ?
बुध और शुक्र

किस ग्रहों को सौरमण्डल के ' आन्तरिक ग्रहों' की संज्ञा दी जाती है ?
बुध, शुक्र, पृथ्वी तथा मंगल

ईरी और औण्टेरियो झीलों के बीच कौन-सा विश्वप्रसिद्ध जलप्रपात स्थित है ?
न्याग्रा जलप्रपात

शेयर करे और लाइक करे और किसी भी तरह की कोई सुधार करना हो तो कमेंट करके बताये

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रेरणादायक अनमोल वचन

जब आप कुछ गँवा बैठते है ,तो उससे प्राप्त शिक्षा को ना गवाएं बल्कि उसके द्वारा प्राप्त शिक्षा का भविष्य में इस्तेमाल करें | – दलाई लामा ज...