Thursday, November 23, 2017

ये कुछ खासियतें है जो सफल लोगो को असफल लोगो की भीड़ से अलग करती है



दुनिया में दो ही तरह के लोग है एक तो वो जो सफल है और दूसरे वो जो नहीं है जिनकी तादाद सफल लोगो से कंही ज्यादा है इसका साफ मतलब है जो लोग हमारी तुलना में सफल है वो लोग कुछ तो अलग करते ही है जो असफल होने वाले लोग नहीं करते है और किसी भी व्यक्ति का व्यापार में सफल होने के पीछे एक कहावत है किकिसी व्यापार में सफल होने के लिए कोई ऐसा तथ्य जानना होता है जो बाकि के लोग नहीं जानते है ऐसे ही सफल होने वाले लोगो के नेचर में भी कुछ खास बातें होती है जो उन्हें सफल बनाती है  | लेकिन फिर भी कुछ बुनियादी चीज़े है जिनका ध्यान रखकर अगर हम जिन्दगी में आगे बढ़ते है तो काफी हद तक सफलता के करीब पहुँच सकते है चलिए इस बारे में आगे बात करते है 

किसी को बीच में नहीं टोकेअगर आप सच में सफल होना चाहते है तो एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि किसी भी व्यक्ति को बीचे में नहीं टोके जब तक वो अपनी बात पूरी नहीं कर लेता है | एक अच्छा श्रोता बने और लोगो को ध्यान से सुने और कोशिश करे कि उनकी सफल असफ़ल कहानियों के बीच में आपके काम सकने वाले फैक्टर्स खोजे और देखें लोगो ने क्या गलतियाँ की है और उनसे सीखने की कोशिश करे |
                      
मना करना सीखेंसफल लोगो में एक सबसे अलग बात जो होती है वो ये है कि वो लोग जानते है कि मना केसे किया जाता है इसलिए वो ऐसे ही सामने वाला नाराज नहीं हो इसके डर से फालतू की जिम्मेदारियां नहीं लेते है |क्योकि उन्हें पता है उन्हें किस तरह से काम करना है इसलिए अपने काम के आड़े आने वाली किसी भी जिम्मेदारी को जो उनकी जरूरतों से बाहर की होती है को लेने से बचते है |

गोसिप से बचेकिसी भी गोसिप का हिस्सा बनकर समय खराब नहीं करें क्योंकि आप जानते है आपको क्या करना है इसलिए गॉसिप का हिस्सा बनाकर समय खराब करना कोई समझदारी नहीं है | जो किसी और के बारे में बात करता है जाहिर सी बात है आपके बारे में भी बात करता ही  होगा | सफल लोग खुलकर बात करते है |दूसरों की चर्चा में समय बर्बाद करना एक बड़े स्तर की बेवकूफी है |

सही समय पर शुरुआत करेंसफल लोग अपने दिन की planing दिन के शुरुआत के साथ कर लेते है कि पूरे दिन भर उन्हें किस तरीके से काम करना है और किस को प्राथमिकता देनी है इसलिए वो लोग जल्दी उठते है अपना दिन प्लान करते है और किसी भी मीटिंग में देर से नहीं जाते है | समय की यही पाबन्दी उन्हें बाकि लोगो से अलग कर देती है |

भावनाओं पर काबू रखेंऐसे लोग दूसरे लोगो के कम को judge करने की बजाय अपने काम पर ध्यान देते है और इसलिए वो लोग अन्य सफल लोगो से प्रेरणा लेते हुए मंजिल की और बढ़ते जाते है | अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखते हुए वो किसी के कम में कमियां निकालने की बजाय अपने काम और skills में इम्प्रूवमेंट करते जाते है जिसका नतीजा बाद में उन्हें सफलता के रूप में प्राप्त होता है |

अतीत को हावी होने देजिन्दगी में हर कोई सफल पैदा नहीं होता और हर किसी को अपनी जिन्दगी खुद से बनानी होती है और जब हम अपने लिए ऐसा करते है तो बहुत सम्भावना है कि हम गलतियाँ भी करते है लेकिन ऐसे में अपनी गलतियों से सबक लेना चाहिए आपके आज के काम के बीच में अपने अतीत की गलतियों को कभी आड़े नहीं आने दे |

किसी की नक़ल नहीं करेंसफल व्यक्ति बाकि लोगो से प्रेरणा तो लेते है लेकिन वो उनके जेसे बनने की कोशिश नहीं करते है | वो अपने सरल सहज और मूल स्वाभाव में बने हुए हमेसा कुछ कुछ रचनात्मक करने की कोशिश करते है |

दोष नहीं देंआज के दौर में जो लोग सफल है उन्हें विरासत में कुछ अधिक नहीं मिला था और उन्होंने अपना साम्राज्य खुद ही खड़ा किया है इसलिए ऐसा नहीं सोचे कि आपके पास समय कम है या संसाधन कम है बल्कि पूरे उत्साह से अपनी दिशा में काम करें

ये कुछ खासियतें है जो सफल लोगो को असफल लोगो की भीड़ से अलग करती है अगर आप भी इनमे से कुछ अपने में डेवलप कर पाने के सक्षम होते है तो आप भी जिन्दगी में उन्ही की तरह ऊँचाई को छू सकते है और भीड़ से अलग हो सकते है


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रेरणादायक अनमोल वचन

जब आप कुछ गँवा बैठते है ,तो उससे प्राप्त शिक्षा को ना गवाएं बल्कि उसके द्वारा प्राप्त शिक्षा का भविष्य में इस्तेमाल करें | – दलाई लामा ज...