Sunday, September 13, 2015

बाहरी वेश-भूषा से व्यक्ति की सही पहचान नहीं हो सकती


एक नौजवान शिष्य अपने गुरु के पास पहुंचा और बोला , ” गुरु जी एक बात समझ नहीं आती , आप इतने साधारण वस्त्र क्यों पहनते हैं …इन्हे देख कर लगता ही नहीं कि आप एक ज्ञानी व्यक्ति हैं जो सैकड़ों शिष्यों को शिक्षित करने का महान कार्य करता है . अंगूठी गुरु जी मुस्कुराये . फिर उन्होंने अपनी ऊँगली से एक अंगूठी निकाली और शिष्य को देते हुए बोले , ” मैं तुम्हारी जिज्ञासा अवश्य शांत करूँगा लेकिन पहले तुम मेरा एक छोटा सा काम कर दो … इस अंगूठी को लेकर बाज़ार जाओ और किसी सब्जी वाले या ऐसे ही किसी दुकानदार को इसे बेच दो … बस इतना ध्यान रहे कि इसके बदले कम से कम सोने की एक अशर्फी ज़रूर लाना .” शिष्य फ़ौरन उस अंगूठी को लेकर बाज़ार गया पर थोड़ी देर में अंगूठी वापस लेकर लौट आया . “क्या हुआ , तुम इसे लेकर क्यों लौट आये ?”, गुरु जी ने पुछा . ” गुरु जी , दरअसल , मैंने इसे सब्जी वाले , किराना वाले , और अन्य दुकानदारों को बेचने का प्रयास किया पर कोई भी इसके बदले सोने की एक अशर्फी देने को तैयार नहीं हुआ …” गुरु जी बोले , ” अच्छा कोई बात नहीं अब तुम इसे लेकर किसी जौहरी के पास जाओ और इसे बेचने की कोशिश करो …” शिष्य एक बार फिर अंगूठी लेकर निकल पड़ा , पर इस बार भी कुछ ही देर में वापस आ गया . “क्या हुआ , इस बार भी कोई इसके बदले 1 अशर्फी भी देने को तैयार नहीं हुआ ?”, गुरूजी ने पुछा . शिष्य के हाव -भाव कुछ अजीब लग रहे थे , वो घबराते हुए बोला , ” अरररे … नहीं गुरु जी , इस बार मैं जिस किसी जौहरी के पास गया सभी ने ये कहते हुए मुझे लौटा दिया की यहाँ के सारे जौहरी मिलकर भी इस अनमोल हीरे को नहीं खरीद सकते इसके लिए तो लाखों अशर्फियाँ भी कम हैं …” “यही तुम्हारे प्रश्न का उत्तर है ” , गुरु जी बोले , ” जिस प्रकार ऊपर से देखने पर इस अनमोल अंगूठी की कीमत का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता उसी प्रकार किसी व्यक्ति के वस्त्रों को देखकर उसे आँका नहीं जा सकता .व्यक्ति की विशेषता जानने के लिए उसे भीतर से देखना चाहिए , बाह्य आवरण तो कोई भी धारण कर सकता है लेकिन आत्मा की शुद्धता और ज्ञान का भण्डार तो अंदर ही छिपा होता है। “ शिष्य की जिज्ञासा शांत हो चुकी थी . वह समझ चुका था कि बाहरी वेश-भूषा से व्यक्ति की सही पहचान नहीं हो सकती , जो बात मायने रखती है वो ये कि व्यक्ति भीतर से कैसा है !

कर्म का महत्व

एक बार बुद्ध एक गांव में अपने किसान भक्त के यहां गए। शाम को किसान ने उनके प्रवचन का आयोजन किया। बुद्ध का प्रवचन सुनने के लिए गांव के सभी लोग उपस्थित थे, लेकिन वह भक्त ही कहीं दिखाई नहीं दे रहा था। गांव के लोगों में कानाफूसी होने लगी कि कैसा भक्त है कि प्रवचन का आयोजन करके स्वयं गायब हो गया। प्रवचन खत्म होने के बाद सब लोग घर चले गए। रात में किसान घर लौटा। बुद्ध ने पूछा, कहां चले गए थे? गांव के सभी लोग तुम्हें पूछ रहे थे।

किसान ने कहा, दरअसल प्रवचन की सारी व्यवस्था हो गई थी, पर तभी अचानक मेरा बैल बीमार हो गया। पहले तो मैंने घरेलू उपचार करके उसे ठीक करने की कोशिश की, लेकिन जब उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी तो मुझे उसे लेकर पशु चिकित्सक के पास जाना पड़ा। अगर नहीं ले जाता तो वह नहीं बचता। आपका प्रवचन तो मैं बाद में भी सुन लूंगा। अगले दिन सुबह जब गांव वाले पुन: बुद्ध के पास आए तो उन्होंने किसान की शिकायत करते हुए कहा, यह तो आपका भक्त होने का दिखावा करता है। प्रवचन का आयोजन कर स्वयं ही गायब हो जाता है।

बुद्ध ने उन्हें पूरी घटना सुनाई और फिर समझाया, उसने प्रवचन सुनने की जगह कर्म को महत्व देकर यह सिद्ध कर दिया कि मेरी शिक्षा को उसने बिल्कुल ठीक ढंग से समझा है। उसे अब मेरे प्रवचन की आवश्यकता नहीं है। मैं यही तो समझाता हूं कि अपने विवेक और बुद्धि से सोचो कि कौन सा काम पहले किया जाना जरूरी है। यदि किसान बीमार बैल को छोड़ कर मेरा प्रवचन सुनने को प्राथमिकता देता तो दवा के बगैर बैल के प्राण निकल जाते। उसके बाद तो मेरा प्रवचन देना ही व्यर्थ हो जाता। मेरे प्रवचन का सार यही है कि सब कुछ त्यागकर प्राणी मात्र की रक्षा करो। इस घटना के माध्यम से गांव वालों ने भी उनके प्रवचन का भाव समझ लिया।

विश्वास

एक बार एक अत्यंत गरीब महिला जो ईश्वरीय शक्ति पर बेइंतिहा विश्वास करती थी, एक बार अत्यंत ही विकट स्थिति में आ गई। कई दिनों से खाने के लिए पूरे परिवार को कुछ नहीं मिला।
एक दिन उसने रेडियो के माध्यम से ईश्वर को अपना सन्देश भेजा कि वह उसकी मदद करे।

यह प्रसारण एक नास्तिक ,घमण्डी और अहंकारी उद्योगपति ने सुना और उसने सोचा कि क्यों न इस महिला के साथ कुछ ऐसा मजाक किया जाये कि उसकी ईश्वर के प्रति आस्था डिग जाय

उसने अपने सेक्रेटरी को कहा कि वह ढेर सारा खाना और महीने भर का राशन उसके घर पर देकर आ जाये और जब वह महिला पूछे किसने भेजा है तो कह देना कि " शैतान" ने भेजा है।

जैसे ही महिला के पास सामान पंहुचा पहले तो उसके परिवार ने तृप्त होकर भोजन किया । फिर वह सारा राशन अलमारी में रखने लगी।

जब महिला ने पूछा नहीं कि यह सब किसने भेजा है तो सेक्रेटरी से रहा नहीं गया और पूछा , आपको क्या जिज्ञासा नही होती कि यह सब किसने भेजा है।

उस महिला ने बेहतरीन जवाब दिया , मैं इतना क्यूँ सोचूँ या पूछूं, मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है, मेरे भगवान जब आदेश देते हैं तो शैतानों को भी उस आदेश का पालन करना पड़ता है !

Friday, September 11, 2015

51 Best Whatsapp Status

  1. Mai har kisi k liye apne aap ko accha sabit nhi kr skta ....Lekin mai un ke liye BEHATREEN hu , Jo mujhe Samajhte hai :(
  2. अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है, जो तू कुबूल है.... तो तेरा सब कुछ कुबूल है...
  3. мy ғavorιтe тнιng aвoυт ѕcнool ιѕ ѕιттιng wιтн мy ғrιend & ғlιppιng тнroυgн a тeхтвooĸ poιnтιng aт υgly pιcтυreѕ & ѕayιng “тнaт’ѕ yoυ”.!! :D
  4. When a problem arises, take a moment to listen to your heart!
  5. I'm not online, it's just an optical illusion.
  6. Life is like photography, You use the negatives to develop.

  7. I am always right, Once i thought that I am wrong, But i was wrong.
  8. मिल सके आसानी से , उसकी ख्वाहिश किसे है? ज़िद तो उसकी है ... जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं...
  9. जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!.
  10. Taaѕн ĸe paттo мe ιĸĸa aυr zııŋdgı мe ѕıĸĸa..+ ⇩⇩⇩⇩⇩⇩⇩⇩⇩ jaв cнalтa нa! ŋa тo Ðυŋıya ѕalaaм тнoĸтı нaı.....iii
  11. मेरा वजूद नहीं किसी तलवार और तख़्त ओ ताज का मोहताज, में अपने हुनर और होंठो की हंसी से लोगो के दिल पे राज करता हैं....
  12. if you can't convince them, Confuse them.
  13. No one is busy in this world. Its all about priorities!
  14. We don't have to be alike to be friends. We just have to care about each other!
  15. Two things are infinite: the universe and human stupidity; and I'm not sure about the universe.
  16. आज का विचार: अगर परछाईयाँ कद से और बातें औकात से बड़ी होने लगे तो समझ लीजिये कि सूरज डूबने ही वाला है..!
  17. दुकानें उसकी भी लुट जाती है अक्सर हमने देखा है...! . जो दिन भर में न जाने कितने ताले बेच देता है...!!
  18. कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ, तो भी कोई बात नहीं वैसे भी हम खुशियाँ रखते नहीं, बाँट दिया करते है...!!!
  19. कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ, तो भी कोई बात नहीं वैसे भी हम खुशियाँ रखते नहीं, बाँट दिया करते है...!!!
  20. Dear time, more weekend please!
  21. Not always "Available".. Try your Luck..
  22. कैसे बनेगा अमीर वो हिसाब का कच्चा बूढा भिखारी, जो बस एक रुपये के बदले सिग्नल पे खड़ा बेशकीमती दुआए दे देता है।
  23. If I trust you, then remember, My trust and your bones. Will get broken simultaneously. :D
  24. छुपा लूंगा तुझे इसतरह से बाहों में;हवा भी गुज़रने के लिए इज़ाज़त मांगे;हो जाऊं तेरे इश्क़ में मदहोश इस तरह;कि होश भी वापस आने के इज़ाज़त मांगे.
  25. Dusaro की अपेक्षा अगर आपको सफलता, यदि देर से मिले तो निराश नही होना चाहिये क्योँकि मक़ान बनने से ज्यादा समय महल बनने मेँ लगता है||
  26. ऐसा जीवन जियो कि अगर कोई आपकी बुराई भी करे तो कोई उस पर विश्वास ना करे।

  27. Do a bit for people who want to see you smile, they'll do everything to make you smile. :)
  28. Mistakes are proof that you are trying.
  29. हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो...!! वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है...!!
  30. खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती, तो ना ख़ुदा होता कोई और न इबादत होती .
  31. जरूरत और चाहत में बहुत फ़र्क है... कमबख्त़ इसमे तालमेल बिठाते बिठाते ज़िन्दगी गुज़र जाती है !!!!
  32. ★ιѕнq кα đαѕтυя нι кυ¢н αιѕα h★ ★Jσ ιѕкσ jαη Ļєтα h★ ★ує ѕαĻα υѕι кι jααη Ļє Ļєтα н★
  33. इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है
  34. Dhoka Deti Hain MasoOm ChehrOn KiChamAk AksAr .... !?!!?! .... Har KaanCh Kay TukrAy Ko HeEra Nahi KehtAy .... !
  35. Plzzzz Call Me .... Whatsapp only When u don't expect reply from Me ...
  36. уσυ cαn вє єνєяутнιng ιn lιғє вυт тнє ιмρσятαnт тнιng ιѕ тσ вє α gσσđ ρєяѕσn. :))
  37. ι ηєvєя яєjєcτ αηγbσđγ ιη мγ Lιfє • βcσz • Gσσđ ρєяsση gιvє мє нαρριηєs... αηđ βαđ ρєяsση gινє мє Єχρєяιєηcє...
  38. Friends r honest with each other, even if the truth hurts
  39. When a river overflows, fishes eat ants... But, when water dries, the ants eat fish" Lifegives chance to everyone, just wait for ur turn.:)
  40. You don't ask a girl if you can kiss her, you make yourself special enough for her that you kiss her and she says thank you. :))

  41. Hats off to your courage if you've hurt the heart of someone who truly loved you, without expecting anything in return except love .
  42. कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ, तो भी कोई बात नहीं वैसे भी हम खुशियाँ रखते नहीं, बाँट दिया करते है...iii
  43. Whenever I find the key to success, somebody always changes the lock!!!
  44. You know what hurts so much ? Its when someone made you feel special yesterday but makes you feel like you're a nobody today.!!
  45. Itz Easy To Act As Loving , , To One Whom We Really Do Not Love . . But Itz Harder To Act As Not Loving To The One , ,Whom We Really Love !
  46. मुकद्दर में लिखा के लाये हैं दर-ब-दर भटकना.. मौसम कोई भी हो परिंदे परेशान ही रहते हैं...
  47. " बात " उन्हीं की होती है, जिनमें कोई " बात " होती है..!
  48. वो भी आधी रात को निकलता है और मैं भी ...... फिर क्यों उसे "चाँद" और मुझे "आवारा" कहते हैं लोग .... ?
  49. उसके हाथ की गिरिफ्त ढीली पड़ी तो महसूस हुआ यही वो जगह है जहाँ रास्ता बदलना है...
  50. सूरज सितारे चाँद मेरे साथ मेँ रहे जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहे शाख़ों से टूट जाये वो पत्ते नहीं हम आँधी से कोई कह दे कि औक़ात में रहे
  51. सूखे होंटों पे ही होती हैं मीठी बातें प्यास जब बुझ जाये तो लहजे बदल जाते हैं .....!!

व्यक्ति की महानता उसके चरित्र और ज्ञान पर निर्भर करती हैं


एक छोटी सी झोपड़ी थी, उसी में रहते थे और भिक्षा माँगकर जो मिल जाता उसी से अपना जीवन यापन करते थे|
एक बार वह पास के किसी गाँव में भिक्षा माँगने गये, उस समय उनके कपड़े बहुत गंदे थे और काफ़ी जगह से फट भी गये थे|
जब उन्होने एक घर का दरवाजा खटखटाया तो सामने से एक व्यक्ति बाहर आया, उसने जब पंडित को फटे चिथड़े कपड़ों में देखा तो उसका मन घ्रणा से भर गया और उसने पंडित को धक्के मारकर घर से निकाल दिया, बोला- पता नहीं कहाँ से गंदा पागल चला आया है|
पंडित दुखी मन से वापस चला आया, जब अपने घर वापस लौट रहा था तो किसी अमीर आदमी की नज़र पंडित के फटे कपड़ों पर पड़ी तो उसने दया दिखाई और पंडित को पहनने के लिए नये कपड़े दे दिए|
अगले दिन पंडित फिर से उसी गाँव में उसी व्यक्ति के पास भिक्षा माँगने गया| व्यक्ति ने नये कपड़ों में पंडित को देखा और हाथ जोड़कर पंडित को अंदर बुलाया और बड़े आदर के साथ थाली में बहुत सारे व्यंजन खाने को दिए| पंडित जी ने एक भी टुकड़ा अपने मुँह में नहीं डाला और सारा खाना धीरे धीरे अपने कपड़ों पर डालने लगे और बोले- ले खा और खा|
व्यक्ति ये सब बड़े आश्चर्य से देख रहा था, आख़िर उसने पूछ ही लिया कि- पंडित जी आप यह क्या कर रहे हैं सारा खाना अपने कपड़ों पर क्यूँ डाल रहे हैं|
पंडित जी ने बहुत शानदार उत्तर दिया- क्यूंकी तुमने ये खाना मुझे नहीं बल्कि इन कपड़ों को दिया है इसीलिए मैं ये खाना इन कपड़ों को ही खिला रहा हूँ, कल जब में गंदे कपड़ों में तुम्हारे घर आया तो तुमने धक्के मारकर घर से निकाल दिया और आज तुमने मुझे साफ और नये कपड़ों में देखकर अच्छा खाना पेश किया| असल में तुमने ये खाना मुझे नहीं, इन कपड़ों को ही दिया है, वह व्यक्ति यह सुनकर बहुत दुखी हुआ|
मित्रों, किसी व्यक्ति की महानता उसके चरित्र और ज्ञान पर निर्भर करती हैं पहनावे पर नहीं| अच्छे कपड़े और गहने पहनने से इंसान महान नहीं बनता उसके लिए अच्छे कर्मों की ज़रूरत होती है| यही इस कहानी की प्रेरणा है|

कृपया अपने विचार को comment के माध्यम से हमारे साथ ज़रूर share करें
कहानी पढ़ने के लिए धन्यवाद !

कुल्हाड़ी की धार


एक गाँव में एक गरीब लड़का रहता था जिसका नाम मोहन था । मोहन बहुत मेहनती था लेकिन थोड़ा कम पढ़ा लिखा होने की वजह से उसे नौकरी नहीं मिल पा रही थी । ऐसे ही एक दिन भटकता भटकता एक लकड़ी के व्यापारी के पास पहुँचा । उस व्यापारी ने लड़के की दशा देखकर उसे जंगल से पेड़ कटाने का काम दिया ।
नयी नौकरी से मोहन बहुत उत्साहित था , वह जंगल गया और पहले ही दिन 18 पेड़ काट डाले। व्यापारी ने भी मोहन को शाबाशी दी , शाबाशी सुनकर मोहन और गदगद हो गया और अगले दिन और ज्यादा मेहनत से काम किया । लेकिन ये क्या ? वह केवल 15 पेड़ ही काट पाया । व्यापारी ने कहा – कोई बात नहीं मेहनत करते रहो ।
तीसरे दिन उसने और ज्यादा जोर लगाया लेकिन केवल 10 पेड़ ही ला सका । अब मोहन बड़ा दुखी हुआ लेकिन वह खुद नहीं समझ पा रहा था क्युकी वह रोज पहले से ज्यादा काम करता लेकिन पेड़ कम काट पाता । हारकर उसने व्यापारी से ही पूछा – मैं सारे दिन मेहनत से काम करता हूँ लेकिन फिर भी क्यों पेड़ों की संख्या कम होती जा रही है । व्यापारी ने पूछा – तुमने अपनी कुल्हाड़ी को धार कब लगायी थी । मोहन बोला – धार ? मेरे पास तो धार लगाने का समय ही नहीं बचता मैं तो सारे दिन पेड़ कटाने में व्यस्त रहता हूँ । व्यापारी – बस इसीलिए तुम्हारी पेड़ों की संख्या दिन प्रतिदिन घटती जा रही है ।
मित्रों यही बात हमारे जीवन पर भी लागू होती है , हम रोज सुबह नौकरी पेशा करने जाते हैं , खूब काम करते हैं पर हम अपनी कुल्हाड़ी रूपी Skills को Improve नहीं करते हैं । हम जिंदगी जीने में इतने ज्यादा व्यस्त हो जाते हैं कि अपने शरीर को भी कुल्हाड़ी की तरह धार नहीं दे पाते और फलस्वरूप हम दुखी रहते हैं ।

अनमोल वचन

हम जब भी निराशा में होते है तो सकारात्मक सोच ही हमें बचाती है| जब हम कोई प्रेरणादायक लेख  पढते है तो हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है और निराशा दूर हो जाती है| महापुरुषों के प्रेरणादायक सुविचार  न केवल हमें सही रास्ता दिखाते है बल्कि इससे हमारा Personality Development भी होता है| सुविचारों से हमें नयी उर्जा मिलती है और हमारा उत्साह बढ़ जाता है|


जागें, उठें और तब तक न रुकें जब तक लक्ष्य तक न पहुंच जाएं  -स्वामी विवेकानंद

 

आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत, असफलता नामक बिमारी को  मारने के लिए सबसे बढ़िया दवाई है। ये आपको एक सफल व्यक्ति बनाती है। -अब्दुल कलाम

विपरीत परस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं, तो कुछ लोग लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं|  -शिव खेड़ा

 देश का सबसे अच्छा दिमाग, क्लास रूम की आखरी बेंच पर भी मिल सकता है।  --अब्दुल कलाम

आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते पर आप अपनी आदते बदल सकते है और निश्चित रूप से आपकी आदते आपका भविष्य बदल देगी। -अब्दुल कलाम

जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को  अलग तरह से करते हैं|  -शिव खेड़ा

Hindi Quote: उस काम का चयन कीजिये जिसे आप पसंद करते हैं, फिर आपको पूरी ज़िन्दगी एक दिन भी काम नहीं करना पड़ेगा|
Confucius कन्फ्यूशियस

सुविचार: बड़ा सोचो, जल्दी सोचो, आगे  सोचो, विचारों  पर  किसी  का  एकाधिकार  नहीं  है|
Dheerubhai Ambani  धीरूभाई अंबानी

अनमोल विचार: क्रोध एक प्रचंड अग्नि है, जो मनुष्य इस अग्नि को वश में कर सकता है, वह उसको बुझा देगा | जो मनुष्य अग्नि को वश में नहीं कर सकता, वह स्वंय अपने को जला लेगा |
Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी

उच्च विचार: वह नास्तिक है, जो अपने आप में विश्वास नहीं रखता |
Swami Vivekananda स्वामी विवेकानंद

Hindi Quote: मनुष्य को अपनी ओर खीचने वाला यदि जगत में कोई असली चुम्बक है, तो वह केवल प्रेम है |
Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी

Suvichar: गरीबी अभिशाप नहीं बल्कि मानवरचित षडयन्त्र है।
Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी

Hindi Thought: मनुष्य के चेहरे पर जो भाव उसकी आँखों के द्वारा प्रकट होते हैं, वे उसके मन की अनुकृति होते हैं| उन्हें देवता भी नहीं छुपा सकते|
Chanakya चाणक्य

Hindi Quote: अपने कार्य की शीघ्र सिद्धि चाहने वाला व्यक्ति नक्षत्रों की प्रतीक्षा नहीं करता|
Chanakya चाणक्य

अनमोल वचन: इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये ज़रूरी हैं|
अब्दुल कलाम  Abdul Kalam

सुविचार: भाग्य उनका साथ देता है जो हर संकट का सामना करके भी अपने लक्ष्य के प्रति दृढ रहते है ।
Chanakya चाणक्य

Hindi Quote: पाप से घृणा करो, पापी से नहीं|
Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी

अनमोल विचार: महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है|
Confucius कन्फ्यूशियस

Hindi Quote: प्रेम की शक्ति, हिंसा की शक्ति से हजार गुनी प्रभावशाली और स्थायी होती है|
Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी


Anmol Vachan: कोई काम शुरू करने से पहले, स्वंय से तीन प्रश्न कीजिये – मैं ये क्यों कर रहा हूँ?इसके परिणाम क्या हो सकते हैं? और क्या मैं सफल होऊंगा? और जब गहराई से सोचने पर इन प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर मिल जायें, तभी आगे बढें|
Chanakya चाणक्य

Hindi Quote: फायदा कमाने के लिए न्योते की ज़रुरत नहीं होती|
Dheerubhai Ambani  धीरूभाई अंबानी

Suvichar: संसार एक कड़वा वृक्ष है, इसके दो फल ही अमृत जैसे मीठे होते हैं – एक मधुर वाणी और दूसरी सज्जनों की संगति।
Chanakya चाणक्य

सत्य वचन: मैं अकेली हूँ, लेकिन फिर भी मैं हूँ| मैं सबकुछ नहीं कर सकती, लेकिन मैं कुछ तो कर सकती हूँ|और सिर्फ इसलिए कि मैं सब कुछ नहीं कर सकती, मैं वो करने से पीछे नहीं हटूंगी जो मैं कर सकती हूँ|
Helen Keller  हेलेन केलर

अमृत वचन: क्रोध को पाले रखना, गर्म कोयले को किसी और पर फेंकने की नीयत से पकडे रहने के सामान है; इसमें आप स्वंय ही जलते हैं|
Lord Buddha  भगवानगौतम बुद्ध

प्रेरक विचार: कभी भी दुष्ट लोगों की सक्रियता समाज को बर्वाद नहीं करती, बल्कि हमेशा अच्छे लोगों की निष्क्रियता समाज को बर्बाद करती है|
Shiv Khera शिव खेड़ा

सत्य वचन: यदि आप सच कहते हैं, तो आपको कुछ याद रखने की जरूरत नहीं रहती|
Mark Twain मार्क  ट्वैन

सुविचार: ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं| वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है|
Swami Vivekananda स्वामी विवेकानंद

Hindi Quote: तुम  फ़ुटबाल  के  जरिये  स्वर्ग  के  ज्यादा  निकट  होगे  बजाये  गीता  का  अध्ययन  करने  के|
Swami Vivekananda स्वामी विवेकानंद
अनमोल विचार: मन की दुर्बलता से अधिक भयंकर और कोई पाप नहीं है।
Swami Vivekananda स्वामी विवेकानंद

सुविचार: हिंदू संस्कृति आध्यात्मिकता की अमर आधारशिला पर आधारित है।
Swami Vivekananda स्वामी विवेकानंद

Hindi Quote: भय ही पतन और पाप का निश्चित कारण है |
Swami Vivekananda स्वामी विवेकानंद

Anmol Vichar: किसी  दिन , जब  आपके  सामने कोई समस्या  ना  आये तो आप  सुनिश्चित  हो  सकते  हैं  कि  आप  गलत  मार्ग  पर  चल  रहे  हैं |
Swami Vivekananda स्वामी विवेकानंद

Hindi Quote: किसी  चीज  से डरो मत, तुम  अद्भुत  काम  करोगे|यह  निर्भयता  ही  है  जो   क्षण  भर  में  परम  आनंद  लाती  है |
Swami Vivekananda स्वामी विवेकानंद

Hindi Thought: जितना अध्ययन करते हैं, उतना ही हमें अपने अज्ञान का आभास होता जाता है |
Swami Vivekananda स्वामी विवेकानंद

Hindi Quote: आदर्श, अनुशासन, मर्यादा, परिश्रम, ईमानदारी तथा उच्च मानवीय मूल्यों के बिना किसी का जीवन महान नहीं बन सकता है|
Swami Vivekananda स्वामी विवेकानंद

Suvichar: हम भारतीय सभी धर्मों के प्रति केवल सहिष्णुता में ही विश्वास नहीं करते , वरन सभी धर्मों को सच्चा मानकर स्वीकार भी करते हैं |
Swami Vivekananda स्वामी विवेकानंद

Positive Thought: जिसके साथ श्रेष्ठ विचार रहते हैं, वह कभी भी अकेला नहीं रह सकता |
Swami Vivekananda स्वामी विवेकानंद

Hindi Quote: हमारे व्यक्तित्व की उत्पत्ति हमारे विचारों में है| शब्द गौण हैं, विचार मुख्य हैं और  उनका असर दूर तक होता है|
Swami Vivekananda स्वामी विवेकानंद
Suvichar: जो लोग परमात्मा तक पहुंचना चाहते हैं उन्हें वाणी, मन, इन्द्रियों की पवित्रता और एक दयालु ह्रदय की आवश्यकता होती है|
Chanakya चाणक्य

Anmol Vachan: विश्वास वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में भी प्रकाश लाया जा सकता है|
Helen Keller  हेलेन केलर

सुविचार: किसी डिग्री का ना होन दरअसल फायेदेमंद है, अगर आप इंजिनियर या डाक्टर हैं तब आप एक ही काम कर सकते हैं| पर यदि आपके पास कोई डिग्री नहीं है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं|
Shiv Khera शिव खेड़ा

सत्य वचन: अगर हम हल का हिस्सा नहीं हैं, तो हम समस्या हैं|
Shiv Khera शिव खेड़ा

अनमोल विचार: क्या हम यह नहीं जानते कि आत्म सम्मान, आत्म निर्भरता के साथ आता है?
अब्दुल कलाम  Abdul Kalam

सकारात्मक विचार: जीतने वाले कहते है कि मुझे कुछ करना है और हारने वाले बोलते है कि कुछ होना चाहिए|
Shiv Khera शिव खेड़ा

सुविचार: आप ईश्वर में तब तक विश्वास नहीं कर पाएंगे जब तक आप अपने आप में विश्वास नहीं करते|
Swami Vivekananda स्वामी विवेकानंद

सत्य वचन: तैयारी करने में फेल होने का अर्थ है, फेल होने के लिए तैयारी करना|
Benjamin Franklin  बेंजामिन  फ्रैंकलिन

अनमोल वचन: एक उत्कृष्ट बात जो शेर से सीखी जा सकती है, वो ये है कि व्यक्ति जो कुछ भी करना चाहता है उसे पूरे दिल और ज़ोरदार प्रयास के साथ करे|
Chanakya चाणक्य

Hindi Quote: हम जो कुछ भी हैं वो हमने आज तक क्या सोचा इस बात का परिणाम है| यदि कोई व्यक्ति बुरी सोच के साथ बोलता या काम करता है, तो उसे कष्ट ही मिलता है| यदि कोई व्यक्ति शुद्ध विचारों के साथ बोलता या काम करता है, तो उसकी परछाई की तरह ख़ुशी उसका साथ कभी नहीं छोडती|
Lord Buddha  भगवान गौतम बुद्ध

Hindi Thought: इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे|
अब्दुल कलाम  Abdul Kalam

अमृत वचन: जिसके पास धैर्य है वह जो चाहे वो पा सकता है.
Benjamin Franklin  बेंजामिन  फ्रैंकलिन

सत्य वचन: किसी भी धर्म में किसी धर्म को बनाए रखने और बढाने के लिए दूसरों को मारना नहीं बताया गया|
अब्दुल कलाम  Abdul Kalam

Hindi Quote: सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखते है, सपने वो है जो आपको नींद नहीं आने देते।
अब्दुल कलाम  Abdul Kalam

प्रेरक विचार: किसी  वृक्ष  को  काटने  के  लिए  आप  मुझे  छ:  घंटे  दीजिये  और  मैं  पहले  चार  घंटे  कुल्हाड़ी  की  धार तेज  करने  में  लगाऊंगा|
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन

Hindi Quote: जब कभी कोई व्यक्ति कहता है कि वो ये “नहीं कर सकता है”, तो असल में वो दो चीजें कह रहा होता है| या तो मुझे पता नहीं है कि ये कैसे होगा या मैं इसे करना नहीं चाहता|
Shiv Khera शिव खेड़ा


Featured Post

प्रेरणादायक अनमोल वचन

जब आप कुछ गँवा बैठते है ,तो उससे प्राप्त शिक्षा को ना गवाएं बल्कि उसके द्वारा प्राप्त शिक्षा का भविष्य में इस्तेमाल करें | – दलाई लामा ज...